खाने में हानिकारक बैक्टीरिया की पहचान करेगी नई डिवाइस, शोध में सामने आई कुछ खास बातें

वॉशिंगटन, एजेंसी। शोधकर्ताओं ने एक ऐसी पोर्टेबल डिवाइस विकसित की है, जो खाने के नमूनों में हानिकारक बैक्टीरिया की पहचान कर सकती है। इस तरीके से खाद्य जनित बीमारियों की रोकथाम में मदद मिल सकती है।


एप्लाइड ऑप्टिक्स जर्नल में छपे अध्ययन के अनुसार, स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ काम करने वाली यह डिवाइस रासायनिक जांच के जरिये खाद्य नमूनों में हानिकारक ई. कोलाई बैक्टीरिया की जांच कर सकती है। अमेरिका की प‌र्ड्य यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित डिवाइस खाने में ई. कोलाई की पहचान करने के लिए निम्न प्रकाश का उपयोग करती है।


डिवाइस ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के जरिये डाटा स्मार्टफोन और लैपटॉप पर भेजती है। यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता इवान बाई ने कहा, 'हमारा लक्ष्य एक तकनीक और प्रक्रिया तैयार करना है, जिससे किफायती और आसान तरीके से खाद्य जनित बीमारियों के कारकों की पहचान की जा सके। हमारा यह उपकरण मौजूदा विधियों की तुलना में बेहद संवेदनशील और किफायती होने के साथ ही ज्यादा प्रभावी भी है।' -प्रेट्र


 


मोटापे का इलाज बच्चों की मानसिक सेहत के लिए भी फायदेमंद


कई अध्ययनों के एक विश्लेषण से यह पता चला है कि बच्चों और किशोरों में मोटापे का इलाज करना उनकी मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।


यह निष्कर्ष 64 अध्ययनों के विश्लेषण के आधार पर निकाला गया है। इसमें पाया गया कि वजन घटाने से बॉडी इमेज और खुद पर विश्वास को बेहतर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी की प्रमुख शोधकर्ता मेगन गोव ने कहा, 'हमारे नतीजे प्रोत्साहित करने वाले हैं। इन नतीजों से जाहिर होता है कि बच्चों में मोटापे का उपचार ना सिर्फ वजन घटाने बल्कि मानसिक सेहत के लिहाज से भी अच्छा है।' (एएनआइ)


Popular posts
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 120 दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है
क्या है नौ मिनट लाइटें बंद होने का गणित? बिजली विभाग के सामने होगी बड़ी चुनौती
सफदरजंग अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हुए दिन में चार बार उनकी जांच होती थी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।
अगर 130 करोड़ देशवासी एक साथ बिजली बंद कर देते हैं और नौ मिनट बाद एक साथ चालू करते हैं तो देश में ब्लैकआउट होने का खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि, बिजली कंपनियों ने पीएम मोदी के नौ मिनट के चैलेंज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं। उन्होंने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं। पीएम मोदी की इस अपील ने बिजली कंपनियों के सामने संकट खड़ा कर दिया है।