आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट फिर शीर्ष पर पहुंचे, स्मिथ फिसले

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। विराट ने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बल पर पहले नंबर-1 पर कायम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उनकी रैंकिंग बेहतर हुई है।


आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट 928 अंकों के साथ पहले जबकि स्टीव स्मिथ 923 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके और इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है। स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 4 रन बनाए जबकि ऐडिलेड टेस्ट में वह 36 रन बना सके।


वहीं, विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में 136 रन की शतकीय पारी खेली थी हालांकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वह शून्य पर ही आउट हो गए थे। वहीं इससे पहले स्मिथ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद नंबर एक स्थान पर पहुंच गये थे। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 120 दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है
क्या है नौ मिनट लाइटें बंद होने का गणित? बिजली विभाग के सामने होगी बड़ी चुनौती
सफदरजंग अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हुए दिन में चार बार उनकी जांच होती थी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।
अगर 130 करोड़ देशवासी एक साथ बिजली बंद कर देते हैं और नौ मिनट बाद एक साथ चालू करते हैं तो देश में ब्लैकआउट होने का खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि, बिजली कंपनियों ने पीएम मोदी के नौ मिनट के चैलेंज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं। उन्होंने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं। पीएम मोदी की इस अपील ने बिजली कंपनियों के सामने संकट खड़ा कर दिया है।