लाल कप्तान को लोगों ने बताया बहुत लंबी फिल्म, पर पसंद आई सैफ-दीपक की एक्टिंग




सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान सिनेमाघरों में रिलीज है. फिल्म को दर्शकों द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. बता रहे हैं कैसा है फिल्म का पब्लिक रिएक्शन.



सैफ अली खानसैफ अली खान







सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म में अपने लुक को लेकर सैफ अली खान काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं. फिल्म में उनके लुक की खूब तारीफ की जा रही थी. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. किसी को फिल्म की लेंथ से दिक्कत हो रही है तो किसी को फिल्म के डायरेक्शन से. मगर फिल्म की कुछ चीजें ऐसी हैं जिनकी तारीफ भी खूब की जा रही है. फिल्म की रिलीज के मौके पर बता रहे हैं दर्शकों को आखिर कैसी लगी सैफ अली खान की ये फिल्म.


फिल्म के बारे में बात करते हुए एक शख्स ने कहा कि- फिल्म मुझे अच्छी लगी मगर फिल्म की टोन को लेकर मुझे दिक्कत लगी. इसकी टोन इतनी रेड थी कि लग रहा था कि इसकी शूटिंग मार्स में की गई है. इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर नवदीप सिंह इस फिल्म को बनाते वक्त पूरे कॉन्फिडेंट नहीं लगे. ऐसा लग रहा था कि वे एक बार फिर से डायरेक्शन की फील्ड में शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म में सैफ की एक्टिंग अच्छी थी साथ ही छोटे से रोल में दीपक डोबरियाल ने भी सराहनीय काम किया है.


एक दूसरे शख्स ने कहा कि उन्हें फिल्म अच्छी लगी. मगर उन्हें एडिटिंग से दिक्कत है. जिस फिल्म को 2 घंटे के अंदर खत्म हो जाना चाहिए था उसे जबरदस्ती लंबा किया गया. इसके बावजूद शख्स ने सैफ अली खान और दीपक डोबरियाल के अभिनय की प्रशंसा की. कई सारे ऐसे लोग हैं जिनका ये मानना है कि फिल्म को काफी लंबा कर दिया गया है. इसके अलावा फिल्म में सैफ और दीपक की एक्टिंग ने सभी को प्रभावित किया है.











दीपक डोबरियाल ने फिर जीता दिल





Popular posts
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 120 दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है
क्या है नौ मिनट लाइटें बंद होने का गणित? बिजली विभाग के सामने होगी बड़ी चुनौती
सफदरजंग अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हुए दिन में चार बार उनकी जांच होती थी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।
अगर 130 करोड़ देशवासी एक साथ बिजली बंद कर देते हैं और नौ मिनट बाद एक साथ चालू करते हैं तो देश में ब्लैकआउट होने का खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि, बिजली कंपनियों ने पीएम मोदी के नौ मिनट के चैलेंज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं। उन्होंने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं। पीएम मोदी की इस अपील ने बिजली कंपनियों के सामने संकट खड़ा कर दिया है।